Teacher Viral Video: ‘बच्चों से डर रहे हैं शिक्षक…,’ गणतंत्र दिवस पर मंच से बीजेपी नेताओ के सामने छलका प्राचार्य का दर्द, बोले- सजा दो तो…

Ads

Teacher Viral Video: 'बच्चों से डर रहे हैं शिक्षक...,' गणतंत्र दिवस पर मंच से बीजेपी नेताओ के सामने छलका प्राचार्य का दर्द, बोले- सजा दो तो...

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 04:29 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 04:32 PM IST

Teacher Viral Video Republic Day/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 26 जनवरी पर प्राचार्य का बड़ा खुलासा
  • मंच से प्राचार्य की खरी-खरी
  • मंच से बताया शिक्षकों का डर

बलरामपुर: Teacher Viral Video:  बलरामपुर जिले के राजपुर में संचालित पीएम श्री आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उस वक्त माहौल भावुक हो गया, जब स्कूल के प्राचार्य का दर्द मंच से छलक पड़ा। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

मंच से छलका प्राचार्य का दर्द (PM Shri Atmanand School Video)

Teacher Viral Video:  समारोह के दौरान प्राचार्य गिरीश मिश्रा ने माइक संभालते हुए कहा कि कुछ विद्यार्थियों और उनके परिजनों के व्यवहार के कारण शिक्षक दहशत में हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे लगातार कक्षाओं से अनुपस्थित रहते हैं और यदि अनुशासन के तहत उन्हें कोई सजा दी जाती है, तो परिजन सीधे अनुविभागीय अधिकारी के पास पहुंचकर शिकायत करने लगते हैं। प्राचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि मिडिल स्कूल के कुछ छात्र कक्षा में ही शिक्षकों के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

Teacher Viral Video:  प्राचार्य ने मंच से यह भी कहा कि विद्यार्थियों के परिजन शिक्षकों पर लगातार मानसिक दबाव बना रहे हैं। इसका सीधा असर पढ़ाई पर पड़ रहा है और स्कूल की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। 26 जनवरी के अवसर पर जहां एक ओर सभी छात्र और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद थे, वहीं दूसरी ओर प्राचार्य द्वारा सार्वजनिक रूप से कही गई ये बातें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें

"PM Shri Atmanand School Balrampur" में प्राचार्य ने ऐसा बयान क्यों दिया?

उत्तर: गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्राचार्य ने छात्रों और उनके परिजनों के अनुशासनहीन व्यवहार से शिक्षकों पर पड़ रहे मानसिक दबाव को सार्वजनिक रूप से सामने रखा।

"Republic Day School Program Controversy" का शिक्षा व्यवस्था पर क्या असर पड़ता है?

उत्तर: ऐसे मामलों से स्कूल का शैक्षणिक माहौल प्रभावित होता है, शिक्षकों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा होती है, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ता है।

"Teacher Harassment in Government School" मामलों में प्रशासन क्या कदम उठाता है?

उत्तर: शिकायत सामने आने पर शिक्षा विभाग और प्रशासन जांच करता है और आवश्यक होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई या दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं।