छत्तीसगढ़ : सड़क दुर्घटना में तीन बारातियों की मौत, कई अन्य घायल
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के झुलन पकड़ियां गांव में हुई। बाराती एक ढाबे पर भोजन करके बारातघर लौट रहे थे। Chhattisgarh: Three baraatis killed, several others injured in road accident
Chhattisgarh Three baraatis killed
जांजगीर (छत्तीसगढ़), 17 अप्रैल । Chhattisgarh Three baraatis killed: जांजगीर-चांपा जिले में रविवार तड़के बारातियों को लेकर जा रही एक कार सड़क से फिसलकर पलट गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के झुलन पकड़ियां गांव में हुई। बाराती एक ढाबे पर भोजन करके बारातघर लौट रहे थे।
read more: अमेरिका के पिट्सबर्ग में गोलीबारी में दो किशोरों की मौत, नौ लोग घायल
Chhattisgarh Three baraatis killed: उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार हताहतों में वाहन चालक भी शामिल है और दुर्घटना के वक्त सभी नशे में थे। वाहन पर चालक का नियंत्रण हट गया और गाड़ी सड़क से फिसलकर पलट गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए तीन अन्य लोगों को पामगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया।
read more: कोयला आयात के अनुरोध पर उठे सवाल : प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील कुमार नायक (34), शिव कुमार नायक (45) और संतोष नायक (36) के रूप में हुई है।

Facebook



