Vasu Coaching Raipur. Image Credit: IBC24 Archive
CG Youth Congress News: रायपुर: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां लंबे समय से अटकी हुई छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची आखिरकार जारी कर दी गई है। आज जारी किए गई इस सूची में 11 जिला अध्यक्षों के नाम शामिल है। वहीं अन्य जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा का इंतजार सभी को है। लंबे समय से खबर आ रही थी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची जारी होगी और युवा कांग्रेस में फेर बदल किया जाएगा। वहीं अब 11 जिलों के नए अध्यक्षों के नाम युवा कांग्रेस की तरफ से जारी कर दिए गए हैं।
CG Youth Congress News: सामने आई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में जिन 11 जिला अध्यक्षों के नाम जारी किए गए हैं उनमे कांकेर में राजेंद्र राजू दुबे, महेंद्र नायक को कार्यकारी नियुक्त किया गया है। वहीं बस्तर रूरल में अभिषेक डेविड, जगदलपुर शहर में नीलकेत राज झा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
CG Youth Congress News: सुकमा में आर्यन चौहान, बेमेतरा में प्रांजल तिवारी, भिलाई नगर में इमाम खान, बिलासपुर रूरल में सुनील पटेल, जांजगीर-चांपा में पंकज शुक्ला, शक्ति में प्रताप चंद्र, रायगढ़ रूरल उस्मान बैग और सारंगढ़ बिलाईगढ़ में शुभम बाजपेई को जिला अध्यक्ष की जिमेदारी सौंपी गई है। वहीं अन्य जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा जल्द की जाएगी।
इन्हे भी पढ़ें:-