Hidma Death News: कुख्यात नक्सली हिड़मा की मौत… लेकिन पुवर्ती गांव में मातम! शोक में डूबी मां, रो-रोकर बुरा हाल, देखें वीडियो
Hidma Death News: कुख्यात नक्सली हिड़मा की मौत… लेकिन पुवर्ती गांव में मातम! शोक में डूबी मां, रो-रोकर बुरा हाल, देखें वीडियो
Hidma Death News/Image Source: IBC24
- कुख्यात नक्सली हिड़मा ढेर
- मौत के बाद पुवर्ती गांव में मातम,
- घर में पसरा सन्नाटा, मां शोक में डूबी,
सुकमा: Hidma Death News: कुख्यात नक्सली और टॉप कमांडर हिड़मा की मौत की सूचना के बाद उसके पैतृक गांव पुवर्ती में मातम पसरा हुआ है। गांव में सन्नाटा गहरा गया है और हिड़मा के परिवारजन शोक में डूबे हुए हैं। हिड़मा की मौत की खबर मिलते ही गांव के कई लोग उसके घर के बाहर जमा होने लगे। बताया जा रहा है कि हिड़मा की मां गहरे सदमे में है और घर के अंदर मातम का माहौल है।
हिड़मा की मौत से पुवर्ती गांव में पसरा सन्नाटा (Hidma Encounter Update)
Hidma Death News: कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा नक्सल प्रभावित पुवर्ती गांव पहुंचे थे। उन्होंने वहां हिड़मा और नक्सली बारसे देवा के परिजनों से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने हिड़मा की मां को समझाते हुए कहा था कि वे उसे आत्मसमर्पण के लिए तैयार करें क्योंकि अब उसके पास समय बहुत कम है। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि अगर हिड़मा वापस लौटना चाहता है तो सरकार उसके आत्मसमर्पण के लिए पूरा रास्ता खोलेगी और उसे सुरक्षा भी देगी। लेकिन अब हिड़मा एनकाउंटर में मारा गया जिसके बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है।

Facebook



