CG News: सीनियर एथलीट चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की बेटी ने लहराया परचम, थोटा संकीर्तना ने 800 मीटर दौड़ में जीता कास्य पदक

सीनियर एथलीट चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की बेटी ने लहराया परचम, Chhattisgarh's daughter hoisted the flag in the Senior Athlete Championship 2025

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 10:24 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 11:56 PM IST

रायपुर। झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। भिलाई की थोटा संकीर्तना ने इस चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है। संकीर्तन दुर्ग जिले के चरोदा भिलाई तीन नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जी केबिन चरोदा की रहने वाली है। उसकी इस उपलब्धि से जी केबिन चरोदा के लोगों ने खुशी जताई है।

बता दें कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी (रांची) में आयोजित हुई, जिसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के खिलाड़ी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से इस प्रतियोगिता में केवल थोटा संकीर्तना ने हिस्सा लिया और अपने दमदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन किया। थोटा संकीर्तना ने इस चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है।

संकीर्तना की इस उपलब्धि से उनके परिवार, प्रशिक्षकों और जी केबिन चरोदा क्षेत्र के लोगों में उत्साह और गर्व का माहौल है। स्थानीय लोगों ने संकीर्तना को उनकी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी है।

इन्हें भी पढ़ें