CG Team won gold In All India Police Badminton Tournament

All India Police Badminton Tournament: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स में लहराया छत्तीसगढ़ का परचम, पहली बार जीता गोल्ड

All India Police Badminton Tournament: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है।

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 12:02 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 11:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है।
  • इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है।
  • स्पर्धा का रजत पदक भी छत्तीसगढ़ के नाम रहा।

रायपुर: All India Police Badminton Tournament: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। स्पर्धा का रजत पदक भी छत्तीसगढ़ के नाम रहा।

यह भी पढ़ें:  Bilaspur Crime News: बिलासपुर के श्मशान में तंत्र-मंत्र कर रहे थे 4 पुरुष और 8 महिलाएं.. शिकायत के बाद सभी को उठा ले गई पुलिस

 

Imaage Credit: CG DPR

Imaage Credit: CG DPR

 

छत्तीसगढ़ के नाम 11 मैडल

All India Police Badminton Tournament: केरल के क्षेत्रीय खेल केन्द्र राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम कदवंथरा, एर्नाकुलम में 11 से 15 अप्रैल तक आयोजित अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने 43 टीमों के बीच पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन और टेबल टेनिस में छत्तीसगढ़ ने कुल 11 पदक जीते। केरल के कोचीन में आज 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इससे पहले चंडीगढ़ में छत्तीसगढ़ ने 5 पदक जीते गए थे।

Image Credit: CG DPR

Image Credit: CG DPR

यह भी पढ़ें:  DC vs RR IPL 2025: राजस्थान और दिल्ली की टीम आज होंगी आमने-सामने, जीत का स्वाद चखना चाहेगी दोनों टीमें 

सीएम साय ने दी बधाई

All India Police Badminton Tournament:  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट में इस शानदार उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस और पदक विजेताओं को बधाई और शुमकामनाएं दी हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों की यह उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।

Image Credit: CG DPR

Image Credit: CG DPR