DC vs RR IPL 2025: राजस्थान और दिल्ली की टीम आज होंगी आमने-सामने, जीत का स्वाद चखना चाहेगी दोनों टीमें

DC vs RR IPL 2025: IPL के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला आज दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

DC vs RR IPL 2025: राजस्थान और दिल्ली की टीम आज होंगी आमने-सामने, जीत का स्वाद चखना चाहेगी  दोनों टीमें

DC vs RR IPL 2025/ Image Credit: RR and DC x Handle

Modified Date: April 16, 2025 / 10:35 am IST
Published Date: April 16, 2025 10:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • IPL के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला आज दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला जाएगा।
  • यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • दिल्ली टीम को रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने हराया।

नई दिल्ली: DC vs RR IPL 2025: IPL के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला आज दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।  IPL 2025 की शानदार शुरूआत के बाद अपने मैदान पर पहली हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस झटके को भुलाकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल के मैच में फिर जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी । लगातार चार मैच जीतने के बाद अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली टीम को रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने हराया। इस हार के बाद दिल्ली शीर्ष स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स छह में से सिर्फ दो मैच जीतकर आठवें स्थान पर है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़ें: Notice to Teachers: ड्यूटी से शिक्षक नदारद… अचानक निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचे BEO, लापरवाही देख की ये सख्त कार्रवाई

करुण नायर ने मचाया था धमाल

DC vs RR IPL 2025:  मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के लिये घरेलू क्रिकेट के दिग्गज करूण नायर ने पदार्पण करते हुए 40 गेंद में 89 रन बनाये। एक समय दिल्ली का स्कोर 11वें ओवर में एक विकेट पर 119 रन था लेकिन इसके बाद 74 रन के भीतर आखिरी नौ विकेट गंवा दिये। उसके तीन बल्लेबाज 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर रन आउट हुए और 12 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। दिल्ली के पास इस हार का दुख मनाने का समय नहीं था क्योंकि दो दिन के भीतर ही उसे रॉयल्स के खिलाफ आज खेलना है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Latest Movie and OTT Release: 18 अप्रैल को मिलेगा एंटरटेनमेंट का फूल डोज.. सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्में और सीरीज 

बाहर हुए फाफ डु प्लेसी

DC vs RR IPL 2025:  दिल्ली के लिये एक बार फिर सफलता की कुंजी स्पिनर साबित हो सकते हैं । पिछले मैच में हार के बावजूद कुलदीप यादव और 20 वर्ष के विपराज निगम ने शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर हालांकि उतना प्रभावित नहीं कर सके हैं और छह मैचों में 14 ओवर डालकर भी उन्हें विकेट नहीं मिली है। इसके अलावा उन्होंने 10 से अधिक की दर से प्रति ओवर रन दिये हैं। बल्लेबाजी में भी वह छाप नहीं छोड़ पाये हैं । पिछले सत्र में आक्रामक प्रदर्शन करने वाले जैक फ्रेसर मैकगुर्क लय में नहीं हैं और अभी तक सिर्फ 46 रन बना पाये हैं। फाफ डु प्लेसी चोट के कारण बाहर है और नायर की जगह टीम में पक्की लग रही है। मध्यक्रम में केएल राहुल ने दारोमदार संभाल रखा है। उनका साथ देने के लिये ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा और निगम हैं । दूसरी ओर रॉयल्स की समस्या प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। यशस्वी जायसवाल सिर्फ पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक बना सके हैं ।कप्तान सैमसन अभी तक एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाये जबकि रियान पराग और ध्रुव जुरेल का बल्ला भी खामोश है। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर महंगे साबित हुए हैं। संदीप शर्मा को छोड़कर कोई भी गेंदबाज रनगति पर अंकुश नहीं लगा पाया है।

यह भी पढ़ें: Traffic Police Action In Raipur: राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया अभियान, वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई 

दोनों टीमें इस प्रकार है:

DC vs RR IPL 2025:  दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगुर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चामीरा, कुलदीप यादव ।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.