LIVE मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे सूर्यकुंड तालाब, व्रती महिलाओं को छठ पर्व की बधाई दी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे सूर्यकुंड तालाब, व्रती महिलाओं को छठ पर्व की बधाई दी
भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छठ पर्व के अवसर पर आज भिलाई लक्ष्मण नगर सूर्यकुंड तालाब पहुंचे, जहां उन्होंने व्रती महिलाओं और स्थानीय लोगों को छठ पर्व की बधाई दी। इस दौरान उनके साथ स्थानीय भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बीएचयू तस्वीर मामला : डीन ने जांच के लिये कमेटी गठित की, विभागाध्यक्ष से पक्ष रखने के लिये कहा
बता दें कि चार दिवसीय पर्व का आज अंतिम दिन है, सूर्य उपासना का पर्व आज यह पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:बुलंदशहर की अदालत ने बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या के दोषी को मौत की सज़ा सुनाई
इस दौरान सीएम ने सभी छठ व्रत रखने वाली माताओं को प्रणाम किया, उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दिन सार्वजनिक अवकाश रखा गया है। सीएम ने छठ पर्व के अवसर पर सभी स्थानीय लोगों को भी बधाई दी। सीएम ने छठ घाट पर बेहतर आयोजन के लिए आयोजकों को भी बधाई दी।

Facebook



