शहर-शहर.. स्लीपर सेल! नक्सलियों की स्लीपर सेल कितनी बड़ी चुनौती?
शहर-शहर.. स्लीपर सेल! नक्सलियों की स्लीपर सेल कितनी बड़ी चुनौती? City-City.. Sleeper Cell! How big is the sleeper cell of Naxalites?
रायपुरः बेमेतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। एक हॉस्पिटल में अपनी इलाज कराने पहुंचा था। जिसकी भनक रायपुर पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाए बेमेतरा पुलिस को पूरी जानकारी दी। बेमेतरा पुलिस भी हरकत में आई और सादी वर्दी में अस्पताल में दबिश दी और 5 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया। निजी अस्पताल से नक्सली की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है। वहीं, गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है। ये नाम बदलकर अपना इलाज करा रहा था।
Read more : दूरसंचार विभाग का बड़ा फैसला, पोर्टल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त नहीं करने पर होगी कार्रवाई
सबसे अहम बात ये है कि प्रदेश का बेमतरा नक्सल मुक्त जिला है। लिहाजा यहां नक्सली का छिपकर इलाज कराना कई सवालों को जन्म दे रहा है। नक्सलियों के स्पीपर सेल कई बार चुनौती बनते आए हैं, जिस पर लगातार और बड़े एक्शन की जरूरत बताई जाती रही है।

Facebook



