सीएम भूपेश बघेल ने दी अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई, कहा – स्थायी और समावेशी भविष्य को आकार देने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

International Youth Day 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त के अवसर पर प्रदेश के सभी युवाओं को बधाई

  •  
  • Publish Date - August 11, 2023 / 11:51 PM IST,
    Updated On - August 11, 2023 / 11:51 PM IST

CM Bhupesh Baghel Today Program

रायपुर : International Youth Day 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त के अवसर पर प्रदेश के सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि युवाओं की उपलब्धियों को बढ़ावा देने और समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन युवाओं की अपार क्षमता और जीवन शक्ति की याद दिलाता है। एक स्थायी और समावेशी भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह भी पढ़ें : Independence Day 2023: सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर, उप मुख्यमंत्री सिंहदेव सरगुजा में फहराएंगे तिरंगा, जानें कौन कहां करेगा ध्वजारोहण 

International Youth Day 2023 :  सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा, इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव और युवाओं से भेंट-मुलाकात जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने की पहल की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर, हरित संक्रमण की दिशा में यात्रा शुरू करना रखी गई है। इससे युवाओं में सामाजिक भागीदारी और अपने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, जिसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें