CM Bhupesh Baghel honored the families of the martyrs, said - you all are

शहीदों के परिजनों का सीएम भूपेश बघेल ने किया सम्मान, कहा – आप सब हमारे परिवार का हिस्सा

CM Bhupesh Baghel honored the families of martyrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सीएम निवास कार्यालय में आयोजित शहीदों के परिजनों

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : August 13, 2022/11:42 pm IST

रायपुर : CM Bhupesh Baghel honored the families of martyrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सीएम निवास कार्यालय में आयोजित शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को राजधानी समेत राज्य के सभी जिलों में ‘हमर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित शहीदों के परिजनों को उनके पास जाकर शॉल, श्रीफल और तिरंगा देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े : बारिश ने मचाई तबाही, गोदावरी नदी उफान पर, बाढ़ मे कई गांव डूबे… 

सीएम भूपेश ने कहा – परिजनों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी

CM Bhupesh Baghel honored the families of martyrs :  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहीदों ने कर्तव्यपथ पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि उनके परिजनों का ख्याल रखें। उन्होंने परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप सब हमारे परिवार का हिस्सा हैं। शहीदों के परिजनों का सम्मान करना हम सबके लिए भावुक क्षण होता है वहीं हमें उनकी शहादत पर गर्व भी है। हमारे जवानों ने अपने परिवार की चिंता किये बगैर देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को राजधानी समेत राज्य के सभी जिलों में ‘हमर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।

यह भी पढ़े : कलेक्टर ने ली कृषि विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारीयों को लगाई फटकार, 9 आरएईओ को जारी किया नोटिस 

इन शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

CM Bhupesh Baghel honored the families of martyrs :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में राजनांदगांव के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद वी.के. चौबे, शहीद मेजर सत्यप्रदीप दत्ता, शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भास्कर दीवान, शहीद प्रधान आरक्षक हीरा सिंह निषाद, शहीद लेफ्टिनेंट पंकज विक्रम, शहीद निरीक्षक दुष्यंत सिंह, शहीद उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा, शहीद सहायक उपनिरीक्षक कौशलेश सिंह, शहीद चिरंजीव बघेल, शहीद प्रधान आरक्षक संजय यादव, शहीद आरक्षक रामकुमार साहू, शहीद लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित, शहीद आरक्षक वेदप्रकाश यादव, शहीद लेफ्टिनेंट राजीव पांडेय, शहीद प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल शुक्ला, शहीद आरक्षक झाडूराम वर्मा, शहीद आरक्षक खिलानंद साहू और शहीद आरक्षक धनराज मोटघरे के परिजनों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़े : भारत को तगड़ा झटका, स्ट्रेस फैक्चर के चलते विश्व चैम्पियनशिप से बाहर हुआ ये दिग्गज, कहा- मुझे दर्द महसूस हो रहा.. 

कार्यक्रम में उपस्थित हुए ये नेता और अधिकारी

CM Bhupesh Baghel honored the families of martyrs :  कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनाराण शर्मा, धनेन्द्र साहू, अमितेष शुक्ला, अनिता योगेन्द्र शर्मा, मेयर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल उपस्थित रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers