बारिश ने मचाई तबाही, गोदावरी नदी उफान पर, बाढ़ मे कई गांव डूबे…
बारिश ने मचाई तबाही, गोदावरी नदी उफान पर, बाढ़ मे कई गांव डूबे : Godavari river was in spate, many villages were submerged in floods
अमरावती : आंध्रप्रदेश में शनिवार को गोदावरी नदी उफान पर रही, जबकि कृष्णा नदी में जलस्तर कम होता नजर आया। शनिवार शाम राजमहेंद्रवरम के समीप डोवालेश्वरम में सर आर्थर कॉटन बांध से 14.76 लाख क्यूसेक (प्रति सेंकेंड प्रति घनफुट) पानी छोड़ा गया। लेकिन डोवालेश्वरम में दूसरी चेतावनी का सिग्नल बरकरार रखा गया है क्योंकि बी आर आंबेडकर कोनासीमा के द्वीपीय गांवों तथा अल्लूरी सीताराम राजू जिले में पोलावरम इलाके के गांवों तथा इलूरू जिले के कई गांव अब भी जलमग्न हैं।
Read more : मटके से पानी पीना टीचर को नहीं आया पसंद, दलित छात्र की पीट पीटकर ले ली जान, मचा बवाल
विजयवाड़ा में कृष्णा नदी के प्रकाशम बांध में शनिवार को जल स्तर 3.57 लाख क्यूसेक रह गया। शुक्रवार को यह 4.57 लाख क्यूसेक था। करीब 14,500 क्यूसेक पानी सिंचाई वाली नहरों में छोड़ा गया है जबकि 3.43 लाख क्यूसेक पानी समुद्र में छोड़ा गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



