CM Bhupesh Baghel increased the salary of Manjhi chiefs from tendu leaves

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेंदूपत्ता से लेकर मांझी मुखियाओं की तनख्वाह बढ़ाया, कहा- बस्तर का हो रहा विकास

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुरिया दरबार बस्तर के सबसे बड़ा दरबार यहां किये गए वादे पूरे होते है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : October 17, 2021/4:55 am IST

Manjhi chiefs Salary Increased

जगदपुर। बस्तर दशहरा के मौके पर मुरिया दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बड़े ऐलान किया। इनमें तेंदूपत्ता से लेकर मांझी मुखियाओं की तनख्वाह बढ़ाया है। सीएम ने कहा कि मुरिया दरबार बस्तर के सबसे बड़ा दरबार यहां किये गए वादे पूरे होते है।

ये भी पढ़ें :  IBC24 की खबर का बड़ा असर, खुलेआम बीच सड़क पर शराबखोरी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार

बस्तर के लोगों को सम्मान करते हुए सीएम बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि छतीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के अंतर्गत 1100 नालों को नरवा योजना अंतर्गत लिया गया है। इस साल 1600 नए नालों इन काम लिया गया। इस दौरान नौकरी की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर टाइगर्स की भर्ती में युवा शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें : देह व्यापार में शामिल HIV संक्रमित महिला को रिहा करने से समाज को खतरा : कोर्ट

सीएम ने आगे कहा कि सरकार ने 52 प्रकार की लघुवनोपज सरकार ने ख़रीदी है। बस्तर में विकास के लिए सरकार काम कर कर रही है। वहीं लोगों को योजना का जबरदस्त लाभ मिला है। बस्तर के लोग गोबर बेच कर हवाई यात्रा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सदर बाजार में बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिरा, नहीं था कोई परिवार, वरना… बड़ा हादसा टला

600 विस्थपित गांव में फिर से आंगनबाड़ी स्कूल संचालित हो रहे। अंग्रेजी माध्यम स्कूल ग्रामीण अंचल तक खोले जा रहे हैं। स्वास्थ्य योजनाएं बेहतर हो रही है। यहां डॉक्टर की कमी नहीं है। नक्सल से ज्यादा मलेरिया से मौत होती थी, लेकिन सरकार की योजना से लाभ मिला है।

ये भी पढ़ें : साध्वी जहां…विवाद वहां! नर्मदा परिक्रमा को लेकर दिए बयान का कांग्रेस ने किया विरोध, मचा सियासी घमासान

 
Flowers