Polythene ban in Gangrel Dam area
रायपुर: Island of Gangrel Dam सीएम भूपेश बघेल इन दिनों एक्शन मोड पर हैं और वे लगाताार प्रदेश के अधिकारियों की क्लास ले रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के बाद आज यानि रविवार को कलेक्टर्स की कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिले के अधिकारियों का अहम निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कलेक्टर्स को कई अहम निर्देश दिए हैं।
Island of Gangrel Dam सीएम भूपेश बघेल ने जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राम वन गमन परिपथ में आवासीय व्यवस्था को कार्यक्रम में जोड़ा जाए। उनका कहना है कि आवासीय व्यवस्था होने से ही पर्यटन बढ़ेगा। पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को रात रुकने की व्यवस्था करें। पर्यटन केंद्रों में अच्छे होटल होना जरूरी, जिससे पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो। वहीं, उन्होंने गंगरेल डेम में आइलैंड को विकसित करने के भी निर्देश दिए हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा कि नामांतरण के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि दिलाना सुनिश्चित किया जाए। बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी योजना में जोड़ा गया है, उन्हें योजना से अवगत कराकर लाभ दिलाएं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाएं और ये सुनिश्चित करें कि नागरिकों को राजस्व प्रकरणों में देरी से परेशानी न हो। ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित करें संभाग कमिश्नर तहसीलों का नियमित निरीक्षण करें। वहीं, इस दौरान सीएम बघेल ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
Read More: पटवारियों के तबादले को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, कलेक्टर्स को दिए ये निर्देश
सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर सख़्त कार्रवाई किया जाए। 3 साल से एक स्थान पर जमे पटवारियों तबादला किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से राजस्व अमले में स्थान परिवर्तन होगा।