CM Baghel Target BJP: ‘हम छत्तीसगढ़िया संस्कृति को वोट में तब्दील…’, पुन्नी स्नान के दौरान सीएम बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

CM Baghel Target BJP: 'हम छत्तीसगढ़िया संस्कृति को वोट में तब्दील...', पुन्नी स्नान के दौरान सीएम बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

CM Baghel Target BJP: ‘हम छत्तीसगढ़िया संस्कृति को वोट में तब्दील…’, पुन्नी स्नान के दौरान सीएम बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

CM Baghel targeted BJP during Punni Snan

Modified Date: November 26, 2023 / 09:26 am IST
Published Date: November 26, 2023 9:23 am IST

CM Baghel Target BJP:  रायपुर। हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन पुन्नी स्नान किया जाता है। इस साल कार्तिक पूर्णिमा 26 और 27 नवंबर दोनों दिन है। इस अवसर पर जगह-जगह मेले का आयोजन किया गया है। वहीं, सुबह-सुबह आज राजधानी रायपुर के महादेव घाट CM भूपेश बघेल ने पुन्नी स्नान किया है। CM भूपेश बघेल ने घाट में आरती की और हटकेश्वर मंदिर में भी पूजा अर्चना की।

Read more:  Stampede in Cochin University: CUSAT यूनिवर्सिटी में घटी ऐसी घटना, 4 स्टूडेंट्स की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव घाट में पुन्नी स्नान के दौरान कहा, कि हमें छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद मिलेगा। हम छत्तीसगढ़िया संस्कृति को वोट में तब्दील नहीं करना चाहते। सीएम ने कहा की भाजपा राम के नाम पर धंधा करती है, भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती ह,  रामशीला के लिए पैसा ले गए, जिनका कोई हिसाब नही। सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ के कई जगहों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे।

Read more:  26/11 Mumbai Attack: 26/11 की 15वीं बरसी आज, आतंकवादियों के कायराना हरकत से दहल उठा था पूरा देश  

बता दें कि महादेव घाट में पुन्नी मेला पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर नदी में स्नान करते हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदियों में पुण्य की डुबकी लगाने की मान्यता है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में