CM Bhupesh Baghel Today Program

CM Bhupesh Baghel Today Program : सीएम भूपेश बघेल राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल, इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा कार्यक्रम

CM Bhupesh Baghel Today Program : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल

Edited By :   Modified Date:  September 27, 2023 / 10:13 AM IST, Published Date : September 27, 2023/7:41 am IST

रायपुर : CM Bhupesh Baghel Today Program : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर एक बजे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : BJP Parivartan Yatra: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आज पहुंचेगी न्यायधानी, BJP सांसद मनोज तिवारी इस यात्रा में करेंगे शिरकत 

रायपुर के चार खेल मैदान में चल रही प्रतियोगिताएं

CM Bhupesh Baghel Today Program : राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 25 से 27 सितंबर तक किया जा रहा है। राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक अंतर्गत 16 पारंपरिक खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं हो रही हैं। यह प्रतियोगिताएं रायपुर के 4 खेल मैदानों में चल रही है। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी (कांचा), रस्सीकूद एवं कबड्डी का आयोजन हो रहा है। इसी तरह संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर परिसर के खुला मैदान में संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल एवं गेेड़ी दौड़, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं कुश्ती और नेताजी सुभाष स्टेडियम में खो-खो की स्पर्धाएं चल रही है।

यह भी पढ़ें : Iraq Fire: मातम में बदला शादी का जश्न, दूल्हा-दुल्हन समेत 100 लोग जले जिंदा, शादी समारोह में लगी भीषण आग 

ये दिग्गज होंगे शामिल

CM Bhupesh Baghel Today Program : राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक समापन समारोह खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की अध्यक्षता और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के अति विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद रायपुर सुनील सोनी, सांसद बस्तर दीपक बैज, संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े, चिन्तामणि महाराज, विकास उपाध्याय, कुंवर सिंह निषाद और द्वारिकाधीश यादव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र साहू, कुलदीप जुनेजा, अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, महापौर नगर पालिक निगम रायपुर एजाज ढेबर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा आयोग जितेन्द्र मुदलियार एवं समस्त सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp