कार्तिक पुन्नी पर महादेव घाट में सुबह 4 बजे डूबकी लगाएंगे सीएम भूपेश बघेल, आज देर रात शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
CM Bhupesh Baghel will drown Karthik Punni at Mahadev Ghat at 4 am, cultural program will start late tonight
CM Bhupesh Baghel
CM Bhupesh Baghel going visits Mahadev Ghat on Kartik Shukla Purnima; रायपुर-; छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा पर हर साल की तरह इस साल भी पुन्नाी मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले का आयोजन रायपुर के महादेव घाट पर किया गया है। जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम सुबह कल प्रातः 4 बजे CM भूपेश बघेल कार्तिक पुन्नी स्नान करेंगे और महादेवघाट में डुबकी लगाएंगे। इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि पिछले तीन वर्षों से सीएम भूपेश बघेल कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा पर महादेव घाट जाते है और भगवन के दर्शन करते है। राजधानी में आज रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक महादेव घाट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जिसकी सारी तैयारी हो चुकी है।
यह भी पढ़े: सबालेंका ने स्वियातेक को हराया, फाइनल में गर्सिया से भिड़ेगी

Facebook



