आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे CM भूपेश बघेल, महिला समूहों को सौपेंगे 10 लाख रूपए के ऋण राशि
आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे CM भूपेश बघेल! CM Bhupesh Baghel will honor Anganwadi workers today
CM Bhupesh congratulated the new Governor of Chhattisgarh
रायपुर। Anganwadi workers आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिन के मानदेय वृद्धि और प्रोत्साहन राशि के लिए वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रदर्शन करेंगी। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज दोपहर 12 बजे से आभार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल उत्कृष्ट कार्य के लिए छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पांच मितानिनों को सम्मानित करेंगे।
Anganwadi workersमुख्यमंत्री बघेल महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने महिला कोष से 10 लाख रूपए के ऋण राशि का चेक भी सौपेंगे। इस अवसर पर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित समानों की प्रदर्शनी और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस., कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम, संसदीय सचिव आशीष सिंह, संसदीय सचिव सर्वश्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर, गुरूदयाल सिंह बंजारे, विधायकगण डॉ. प्रीतम राम, डॉ. विनय जायसवाल, डॉ. के.के. धु्रव, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त सचिव रेणु जी पिल्ले, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव भुवनेश यादव, संचालक महिला बाल विकास दिव्या उमेश मिश्रा, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल तथा वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, मितानिन और स्व-सहायता समूहों की महिलाएं शामिल होंगी।

Facebook



