‘रमन सरकार के भ्रष्टाचार का नमूना है नवा रायपुर, हवा चलने पर वहां दीवाल हिलती है’.. जेपी नड्डा के आरोपों पर सीएम भूपेश ने किया पलटवार
'रमन सरकार के भ्रष्टाचार का नमूना है नवा रायपुर'.. CM Bhupesh CounterAttack on JP Nadda's Statement to Naya Raipur
Chhattisgarh me sharabbandi
रायपुरः CM Bhupesh CounterAttack on JP Nadda साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बड़ा फेरबदल किया है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब राजस्थान के ओम माथुर को प्रदेश बीजेपी का नया प्रभारी बनाया गया है। हालांकि सह-प्रभारी नीतिन नबीन को यथावत रखा गया है। डी पुरंदेश्वरी BJP प्रदेश प्रभारी के पद हटाए जाने को लेकर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पुरंदेश्वरी हंटर चलाती थी, जिन्हें हटा दिया गया। जामवाल जब से आए हैं, तब से सभी को हटा रहे हैं। पहले नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बदले और अब प्रदेश प्रभारी बदल गए।
Read more : सिद्धार्थ मल्होत्रा के पापों का हिसाब करेंगे अजय देवगन, रिलीज़ हुआ फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर
CM Bhupesh CounterAttack on JP Nadda वहीं जेपी नड्डा के बयान को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि नया रायपुर रमन सरकार के भ्रष्टाचार का नमूना है। भाजपा के शासनकाल में बनी नया रायपुर की बिल्डिंग माचिस डिब्बी की तरह बनी है। हवा चलने पर दीवाल हिलती है, खिड़की खड़कती है। कुला मिलाकर कहे तो नया रायपुर भाजपा के भ्रष्टाचार का नमूना है। उन्होंने कहा कि नड्डा महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोले। नड्डा चिंता मत करें, स्काईवॉक हम नहीं तोड़ेंगे। स्काईवॉक रमन सरकार के कमीशनखोरी का स्मारक है।
Read more : कौन हैं ओम माथुर, जिन्हें बनाया गया है छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रभारी, क्या 2023 में करा पाएंगे सत्ता में वापसी
CM भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस नहीं BJP परिवारवाद से घिरी है। कांग्रेस के परिवारवाद ने शहादत दी है। आज राहुल गांधी देश की पदयात्रा कर रहे हैं। BJP पदयात्रा नहीं रथ यात्रा करती है।

Facebook



