खेल-खेल म गढ़बो नवा छत्तीसगढ़…भूपेश राज में खेल और खिलाड़ियों को मिली पहचान, खेल रहे लइका जवान और सियान

खेल-खेल म गढ़बो नवा छत्तीसगढ़...भूपेश राज में खेल और खिलाड़ियों को मिली पहचान! CM Bhupesh inaugurated residential sports academy

खेल-खेल म गढ़बो नवा छत्तीसगढ़…भूपेश राज में खेल और खिलाड़ियों को मिली पहचान, खेल रहे लइका जवान और सियान
Modified Date: July 30, 2023 / 01:42 pm IST
Published Date: July 30, 2023 1:41 pm IST

रायपुर। CM Bhupesh inaugurated residential sports academy छत्तीसगढ़ की पहचान संस्कृति व सभ्यता और विशिष्ट व ग्रामीण परंपराओं और रीति-रीवाजों से है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार तीज त्यौहार, लोक संस्कृति, लोक कला को बढ़ावा देने के बाद अब छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को भी पहचान दिलाने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की शुरुआत की है। छत्तीसगढ़ की माटी में खुशबू में समाहित लोक कला एवं संस्कृतियों के साथ भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़िया खेलों को भी आगे बढ़ाने का काम किया। इस नई पहल से छत्तीसगढ़ भी खेल की दुनिया में छा जाने को पूरी तरह से तैयार हो गया है। यहां पर हो रहे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों के साथ ही पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजनों से प्रदेश की एक नई पहचान बनी है। जिसमें सभी वर्गों को मौका दिया जा रहा है।

Read More: IND vs WI : टीम इंडिया 181 रन पर सिमटी, ईशान किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी… 

खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की व्यवस्था

CM Bhupesh inaugurated residential sports academy छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की पहल पर हमारे ग्रामीण इलाकों जो खेल विलुप्त हो रहे थे। उनको खेल अकादमी में खिलाड़ियों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और स्विमिंग जैसे खेल का प्रशिक्षण दिलाया। सीएम भूपेश बघेल ने कोरबा के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर आवासीय खेल अकादमी का शुभारंभ किया।जिसमें बालक वर्ग में 20 खिलाड़ी, बालिका वर्ग में 20 खिलाड़ी, वॉलीबॉल में बालक वर्ग में 12 व बालिका वर्ग में 12 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की है।

 ⁠

Read More: छत्तीसगढ़ में घट रही बाघों की संख्या, 19 से घटकर हुई 17, सीएम भूपेश ने कही ये बात 

छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों में युवाओं को मिल रहा बढ़ावा

भूपेश सरकार जिस तरह से छत्तीसगढ़ी परंपरा विरासत और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को सहेजने में लगी है। इसी तरह छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों में युवाओं भी आगे बढ़ाने के लिए भूपेश सरकार युवाओं को मौका दे रही है। इसी तरह बास्केट बॉल में बालक व बालिका वर्ग के 10-10 और स्विमिंग में 8-8 बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण सह-आवासीय व्यवस्था की है।

Read More: “कांग्रेस के वचन पत्र से हमारा कोई लेना-देना नहीं”, विधानसभा चुनाव में ‘फ्रीबी’ पर जयंत मलैया का बड़ा बयान 

खिलाड़ियों के प्रशिक्षण व आवास की व्यवस्था

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के इस पहल से आवासीय खेल अकादमी के संचालन के लिए प्रियदर्शनीय इंदिरा स्टेडियम परिसर में सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं। साथ ही एकेडमी के संचालन के लिए सभी संसाधन विकसित किए गए हैं। अकादमी में 100 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण व आवास की भी व्यवस्था की गई है। जिससे खेल अकादमी में राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी तैयार होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।