Indore Girlfriend Love Letter: महिला के पूर्व प्रेमी का खौफनाक कांड! शादी तुड़वाने के लिए पत्र लिखकर करता था ये काम, साथ में भेजता था वो वाली फोटो… सच खुला तो उड़ गए होश
Indore Girlfriend Love Letter: महिला के पूर्व प्रेमी का खौफनाक कांड! शादी तुड़वाने के लिए पत्र लिखकर करता था ये काम, साथ में भेजता था वो वाली फोटो... सच खुला तो उड़ गए होश
Indore Girlfriend Love Letter/Image Source: IBC24
- महिला को पत्र भेजकर परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- पत्रों के साथ जले हुए एडिटेड फोटो भेजे जाते थे
- पीड़िता की शादी टूटने की नौबत आ गई थी
इंदौर: Indore Girlfriend Love Letter: इंदौर में एक महिला को पत्र लिखकर परेशान करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्र के साथ महिला को जले हुए कुछ फोटो भेजता था, जिसके कारण महिला की शादी टूटने की नौबत आ गई थी। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सनकी आशिक का प्रेम में पागलपन (ndore Love Letter Case)
Indore Girlfriend Love Letter: इंदौर के खजराना इलाके में रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके घर पर पिछले कुछ महीनों से एक अनजान व्यक्ति लगातार पत्र भेज रहा था जिनमें एडिट किए हुए कुछ जले हुए फोटो होते थे। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आयुक्त ने खजराना थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को जाँच सौंपी। जाँच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला की शादी तुड़वाने की साजिश! (Girlfriend Harassment Indore)
Indore Girlfriend Love Letter: प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि आरोपी युवती का रिश्तेदार ही है और इसी दौरान उसे उससे प्रेम हो गया था। महिला की आठ साल पहले शादी हो चुकी थी इसके बावजूद आरोपी उसे परेशान करने के लिए लगातार पत्र भेज रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में केस दर्ज कर लिया है।


Facebook


