सीएम भूपेश ने जारी की बेराेजगारी भत्ते की तीसरी किश्त, युवाओं के खाते में किए ट्रांसफर
सीएम भूपेश जारी बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त, युवाओं के खाते में किए ट्रांसफर! eleased third installment of unemployment allowance
रायपुर। eleased third installment of unemployment allowance सीएम भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ते के तीसरी किश्ता जारी कर दी है। तीसरी किश्त के रूप में 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की राशि ऑनलाईन अंतरित की
eleased third installment of unemployment allowance कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक रामपुकार सिंह, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला,सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रसन्न आर. भी उपस्थित हैं।

Facebook



