CG News: ‘फ्यूज बल्ब हो चुकी है कांग्रेस..जनता का उठ चुका है भरोसा’, सीएम साय ने कांग्रेस पर बोला हमला

CG News: 'फ्यूज बल्ब हो चुकी है कांग्रेस..जनता का उठ चुका है भरोसा', सीएम साय ने कांग्रेस पर बोला हमला

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 11:00 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 12:10 AM IST

रायपुर: CG News मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि अब विपक्षी दल पूरी तरह फ्यूज बल्ब हो चुके हैं। विपक्ष की स्थिति अब ऐसी हो गई है कि वे लगातार हार से बौखला गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कभी विपक्ष को जीत मिल जाती है, तो न वे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं और न ईवीएम पर। लेकिन जैसे ही हार होती है, वे उन्हीं संस्थाओं पर उंगली उठाने लगते हैं। यह रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है और जनता के विश्वास के साथ अन्याय भी।

CG News मुख्यमंत्री साय ने कहा कि देश की जनता अब सब समझती है और विपक्ष की इन विरोधाभासी बातों से उनका भरोसा पूरी तरह उठ चुका है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनाधार से जुड़कर काम करने की आवश्यकता होती है, लेकिन विपक्ष जनता से दूर होता जा रहा है और निराधार आरोप लगाकर सिर्फ भ्रम फैलाने में लगा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के मार्गदर्शन में पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही सरकार की सबसे बड़ी शक्ति है, और यही विश्वास विपक्ष खो चुका है।