CM Sai On Pathalgaon Road Accident: बगीचा में गणेश विसर्जन के दौरान 3 लोगों की मौत, सीएम साय ने व्यक्त किया शोक, की सहयता राशि की घोषणा
CM Sai On Pathalgaon Road Accident: पत्थलगांव के बगीचा थानाक्षेत्र गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
Chhattisgarh News/ Image Credit: CG DPR
- पत्थलगांव के बगीचा थानाक्षेत्र गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हुआ।
- इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
- सीएम साय ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए सहायता राशि का ऐलान किया है।
रायपुर: CM Sai On Pathalgaon Road Accident: जशपुर जिले के पत्थलगांव के बगीचा थानाक्षेत्र मंगलवार की रात जुरूडाँड़ गांव में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने रौंद दिया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जिले के कलेक्टर-एसपी पहुंचे और हादसे में घायल हुए लोगों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। वहीं अब इस घटना पर प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने भी शोक व्यक्त किया है। इतना ही नहीं सीएम साय ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है।
सीएम साय ने घटना पर जताया शोक
CM Sai On Pathalgaon Road Accident: सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, जशपुर के जुरुडांड, बगीचा में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु व कई अन्य के घायल होने की खबर अत्यंत दु:खद है। घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
सीएम साय ने आगे कहा कि, इस दुःखद घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों एवं घायलों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ईश्वर से दिवंगतों के आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
जशपुर के जुरुडांड, बगीचा में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु व कई अन्य के घायल होने की खबर अत्यंत दु:खद है।
घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
इस दुःखद घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 3, 2025
कैसे हुआ हादसा
CM Sai On Pathalgaon Road Accident: आपको बता दें कि, जब ग्रामीण रात में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन श्रद्धालुओं को कुचलते निकला, लेकिन गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति के फंस जाने से गाड़ी रुक गई जहां गाड़ी रुकते ही चालक भागने की फिराक में जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और उसकी बेदम पिटाई कर दी। हादसे में घायलों को बगीचा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक महिला समेत 3 के मौत की पुष्टि कर दी। वहीं 25 से अधिक घायल हैं जिनमें 1 दर्जन गंभीर घायलों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस हादसे ने बगीचा समेत पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है।

Facebook



