Reported By: Anshul Mukati
,MY Hospital Indore/Image Source: IBC24
इंदौर : Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात को कुतरने से हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा हेल्थ कमिश्नर के नोटिस पर दिए गए जवाब ने और भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रबंधन ने अपनी लापरवाही मानने के बजाय मरीजों के परिजनों और बारिश को जिम्मेदार ठहराया है। अस्पताल प्रशासन ने लिखित जवाब में कहा कि एमवाय अस्पताल 75 साल पुराना है। मरीजों के परिजन अपने साथ खाने की वस्तुएं लाते हैं जिससे चूहे आकर्षित होते हैं। साथ ही भारी बारिश के कारण दवाइयों का असर कम हो गया और इसी वजह से चूहे वार्ड तक पहुंच गए। इस जवाब की कॉपी आईबीसी24 के पास मौजूद है। MY Hospital Indore
MY Hospital Indore: इसी बीच अस्पताल से चौंकाने वाला चश्मदीद बयान भी सामने आया है। राहुल नामक युवक जिसकी मां पिछले डेढ़ महीने से एमवाय अस्पताल में भर्ती है ने बताया कि बीती रात उसके पिता को वार्ड में चूहे ने पैर में काट लिया। राहुल का कहना है कि उसने अपनी आंखों से कई चूहों को वार्ड और बाथरूम से आते-जाते देखा है। यह घटना अस्पताल में फैली गंभीर स्थिति को उजागर करती है।
MY Hospital Indore: मामले पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा की यह गंभीर मामला है, जिस पर तुरंत कार्रवाई हुई है। यदि समय पर पेस्ट कंट्रोल किया जाता तो चूहों की समस्या नहीं होती। साफ है कि पेस्ट कंट्रोल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पेस्ट कंट्रोल एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उसका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने का नोटिस जारी किया गया है। वहीं नर्सिंग सुपरीटेंडेंट को हटाया गया दो नर्सिंग ऑफिसरों को निलंबित किया गया और शिशु रोग विभाग के एचओडी को नोटिस जारी किया गया है। सरकार ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी बना दी है। उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।