Publish Date - May 19, 2025 / 09:04 PM IST,
Updated On - May 20, 2025 / 12:09 AM IST
Sushasan Tihar Latest News. Image Source- CGDPR
HIGHLIGHTS
जल संसाधन विभाग के EE आर.के. मिश्रा निलंबित, अधूरी परियोजनाएं बनी वजह।
GPM जिले के DEO को हटाने के निर्देश, बोर्ड परीक्षा परिणामों में गिरावट पर कार्रवाई।
मुख्यमंत्री साय का संदेश – अब सुशासन में जवाबदेही अनिवार्य।
रायपुर: Sushasan Tihar Latest News: सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो बड़े निर्णय लिए है। मुख्यमंत्री ने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं, जो लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण हैं।
Sushasan Tihar Latest News: मुख्यमंत्री साय ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री साय के इस तीखे रुख से स्पष्ट है कि सरकारी कार्यों में शिथिलता और जवाबदेही से बचने का युग समाप्त हो चुका है।