11 dead in Balod accident
11 dead in Balod accident : रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने बालोद सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन से फोन पर बातचीत की है। बालोद जिले में बीती रात हुई दुर्घटना से प्रभावित परिवार के सदस्य से बात की है। साहू परिवार के सदस्य राहुल साहू से फोन पर की बातचीत कर इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है।
सीएम ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
read more: बजरंग दल पर महाराष्ट्र में भी लग सकता है बैन? पूर्व मुख्यमंत्री के बयान ने मचाया हड़कंप
बता दें कि बालोद जिले में आज तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक तेज रफ़्तार ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बोलेरो सवार करीब दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।