राहुल गांधी के प्राण प्रतिष्ठा वाले बयान पर सीएम विष्णुदेव साय का पलटवार, कहा – यह उनकी सोच है, बाकी सबके लिए खुशी का दिन
CM Sai On Rahul Gandhi : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर सीएम साय ने कहा कि, यह उनकी सोच है।
Chhattisgarh E-Governance Model
रायपुर : CM Sai On Rahul Gandhi : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय जशपुर दौरे के बाद राजधानी रायपुर लौटे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 2 दिन पहले तक 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी हो चुकी थी और आने वाले दिनों में इसमें और भी बढ़ोतरी होगी। सीएम साय ने धान की खरीदी की मियाद बढ़ाए जाने के सवाल पर कहा कि, फिलहाल जरूरत नहीं दिख रही है फिर भी जरूरत पड़ी तो विचार किया जाएगा। इसके साथ सीएम विष्णुदेव साय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
CM Sai On Rahul Gandhi : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर सीएम साय ने कहा कि, यह उनकी सोच है। 22 जनवरी सबके लिए खुशी का दिन है कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा है यह सब के लिए खुशी का दिन है। बता दें राहुल गांधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा था कि, आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह से राजनीतिक कर दिया है।

Facebook



