Bilaspur News: खुलेआम ऐसा काम कर रहे थे क्लर्क और महिला CMO, देखकर फटी रह गई ACB अधिकारियों की आंखें

Bilaspur News: खुलेआम ऐसा काम कर रहे थे क्लर्क और महिला CMO, देखकर फटी रह गई ACB अधिकारियों की आंखें

Bilaspur News

HIGHLIGHTS
  • बोदरी नगर पंचायत के सीएमओ और क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए
  • मकान का नक्शा पास करने के लिए ₹12,000 की मांग की गई थी
  • ACB ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की

बिलासपुर: Bilaspur News बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर नगर पंचायत सीएमओ और उसके क्लर्क को रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि मकान का नक्शा पास करने के एवज में घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी ने 12 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी।

Bilaspur News दरअसल, मामला नगर पंचायत बोदरी का है। नूतन चौक सरकंडा निवासी वेदराम निर्मलकर ने 12 दिसंबर को बोदरी नगर पंचायत सीएमओ भारती साहू और बाबू सुरेश सिहोरे पर मकान का नक्शा पास करने के एवज में रिश्वत की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत को सत्यापित करने के बाद ACB ने घूसखोर अधिकारी और कर्मचारी को ट्रैप किया और रिश्वत लेते कार्यालय से ही रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। CMO भारती साहू और क्लर्क सुरेश सिहोरे 12 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। राशि जब्त कर ACB ने दोनों को कोर्ट में पेश किया है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

बिलासपुर में किस मामले में गिरफ्तारी हुई है?

मकान का नक्शा पास करने के एवज में रिश्वत लेने के मामले में।

गिरफ्तार किए गए अधिकारी-कर्मचारी कौन हैं?

सीएमओ भारती साहू और क्लर्क सुरेश सिहोरे।

रिश्वत की राशि कितनी थी?

₹12,000।