New CM of CG and MP: इस दिन तय हो जाएंगे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सीएम! सामने आयी अहम जानकारी

CM of Chhattisgarh and Madhya Pradesh :

New CM of CG and MP: इस दिन तय हो जाएंगे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सीएम! सामने आयी अहम जानकारी
Modified Date: December 8, 2023 / 07:53 pm IST
Published Date: December 8, 2023 7:02 pm IST

New CM of Chhattisgarh and Madhya Pradesh : नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीएम का चेहरा तय करने की कवायदों के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के लिए 11 दिसंबर को BJP विधायक दल की बैठक भोपाल होगी। यहां शाम 7 बजे होगी विधायक दल की बैठक, इसी बैठक में नए सीएम का नाम तय हो जाएगा।

वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। बैठक लेने के लिए भाजपा के पर्यवेक्षक रविवार को सुबह आएंगे। उसी दिन भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और शाम तक छत्तीसगढ़ के सीएम का भी ऐलान हो जाएगा।

मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी, विधायक दल का नेता चुना जाएगा, मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चेहरा सोमवार को सामने आ जाएगा। प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

 ⁠

read more: Rajnandgaon Bulldozer Action: निगम का बुलडोजर एक्शन लगातार जारी, अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों को किया धराशायी
इधर भोपाल में बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रहलाद पटेल ने मुलाकात की है। इन दोनों की मुलाकात सीएम हाउस में हुई है। बता दें कि आज सुबह से भोपाल में प्रहलाद पटेल एक्टिव है। सुबह विधानसभा पहुंचे थे, फिर बीजेपी कार्यालय अब सीएम हाउस पहुंचे हैं।

read more: Kumari Selja Spoke to Media: प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद कुमारी सैलजा ने मीडिया से की चर्चा, बताई हार की वजह! 

बता दें कि इसके पहले बीजेपी ने आज सुबह ही तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com