Bijapur News: नक्सलियों के गढ़ में कलेक्टर की दस्तक.. ट्रैक्टर और बाइक से पूरा किया घने जंगल का सफर, आप भी देखें वीडियो

Bijapur News: बीजापुर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा ने अपने विकास के प्रति समर्पण और जमीनी हकीकत को जानने की मिसाल पेश की।

  • Reported By: Santosh Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 01:57 PM IST

Bijapur News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों के गढ़ में कलेक्टर संबित मिश्रा ने दी दस्तक।
  • कलेक्टर ने ट्रैक्टर और बाइक से पूरा किया घने जंगल का सफर।
  • कलेक्टर मिश्रा ने बांगुल गांव के ग्रामीणों से किया संवाद।

Bijapur News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा ने अपने विकास के प्रति समर्पण और जमीनी हकीकत को जानने की मिसाल पेश की। उन्होंने शनिवार को भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती नदी पार स्थित सुदूर गांव बांगुली का दौरा किया। यह इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है, लेकिन अब यहां शासन की योजनाएं गति पकड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड, यहां जानें वर्ल्डवाइड कलेक्शन

सुरक्षा कैम्प बांगुली पहुंचे कलेक्टर

Bijapur News: कलेक्टर मिश्रा ने करीब 5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की और नदी पार कर नव स्थापित सुरक्षा कैम्प बांगुली पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात कर उनके मनोबल की सराहना की तथा कहा कि सुदूर अंचलों में सुरक्षा कैम्प की स्थापना से अब विकास की नई राह खुलेगी। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन और सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय से अब इंद्रावती पार के गांवों में नियत नेल्लानार योजना के तहत तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Engine Care Tips: सर्दी शुरू होते ही गाड़ी का इंजन हो जाता है सुस्त? इन गजब तरीकों से अपनी गाड़ी के इंजन की रफ़्तार रखें बरकरार!

कलेक्टर मिश्रा ने किया ग्रामीणों से संवाद

Bijapur News: इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। कलेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन की सभी योजनाएं अब इन क्षेत्रों तक पहुँचाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में अब ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे ने भी ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, नवीन आंगनबाड़ी भवन के निर्माण से बच्चों को पोषण और प्रारंभिक शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी।