jail me band hai vidhayak
रायपुर : Congress 138th foundation day : आज कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस है। देशभर में कांग्रेस स्थापना दिवस मनाएगी। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। PCC चीफ मोहन मरकाम प्रदेश कार्यलाय में झंडा फहराएंगे।
यह भी पढ़ें : 31 दिसंबर को घर में लगाएं ये पौधा, प्रसन्न होंगे शनि देव, दूर होगी पैसो की किल्लत
Congress 138th foundation day : स्थापना दिवस के कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिला, शहर, नगर, ब्लाक मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर पार्टी के जिला, ब्लाक मुख्यालयों में कांग्रेस का इतिहास विचारधारा, अतीत एवं वर्तमान की उपलब्धियां, भविष्य की दृष्टि आदि विषयों पर गोष्ठियां एवं परिसंवाद कार्यक्रम कर रैली व सेमीनार का भी आयोजन किया जायेगा।
LIVE: कांग्रेस स्थापना दिवस (राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/U2ZUe4LGbo
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 28, 2022