Vande Bharat: बिजली की बढ़ी दरों पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने किया प्रदेशभर में आंदोलन का ऐलान, देखें वीडियो
Electricity Price Hike in CG: बिजली की बढ़ी दरों पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने किया प्रदेशभर में आंदोलन का ऐलान, देखें वीडियो
Electricity Price Hike in CG | Photo Credit: IBC24
- बिजली दरों में बढ़ोत्तरी से विपक्ष आक्रोशित
- कांग्रेस ने 15 से 22 जुलाई तक विरोध प्रदर्शन का किया ऐलान
- सरकार का दावा: गरीबों और किसानों पर असर नहीं
रायपुर: Electricity Price Hike in CG शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों को रिवाइज करते हुए, दरों में इजाफा किया। जिस पर विपक्ष ने सीधे सरकार को घेरा। कहा सरकार गरीबों के जेब पर डाका डाल रही है। जवाब में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि आमजनों, किसानों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि, गरीबों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलता रहेगा, किसानों को 3HP और 5HP पंप के लिए निर्धारित फ्री यूनिट बिजली मिलती रहेगी।
Electricity Price Hike in CG बिजली बिल बढ़ाने पर PCC चीफ दीपक बैज ने दावा किया है कि साय सरकार ने चौथी बार बिजली की दरें बढ़ाई हैं। पिछळी भूपेश सरकार ने तो सिर्फ 2 पैसे बढ़ाए थे लेकिन अभी बीजेपी सरकार में 6 रुपए से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। विपक्ष ने ऐलान किया है कि बढ़ोत्तरी के खिलाफ , कांग्रेस 15 से 17 जुलाई तक प्रदेश भर में ब्लॉक स्तरीय होगा आंदोलन छेड़ेगी। JE और AE ऑफिस का घेराव करेगी। 22 जुलाई को जिला स्तरीय बिजली दफ्तर को घेरा जाएगा।

Facebook



