Kharora Nagar Panchayat By Election : कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अग्रवाल की जीत, इतने वोटों से वार्ड नम्बर 13 पर जमाया कब्जा

Congress candidate Neelam Aggarwal wins on ward number 13 in Kharora कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अग्रवाल की जीत, वार्ड नम्बर 13 पर जमाया कब्जा

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 02:57 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 03:33 PM IST

Congress candidate Neelam Aggarwal wins on ward number 13 in Kharora

खरोरा। नगर पंचायत खरोरा में वार्ड नम्बर 13 के पार्षद पद के लिए उपचुनाव की मतगणना आज सम्पन्न हुई। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अग्रवाल ने 97 मत से पार्षद का उपचुनाव जीत लिया है। प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की महिला प्रत्याशी को कांग्रेस की महिला प्रत्याशी की अपेक्षा 97 मत कम मीले, 7 मत रिजेक्ट हुए, बीजेपी की प्रत्याशी पूर्णिमा धनगर को कुल 65 वोट मिले और लगातार बीजेपी की सीट को क्रैक कर इस बार कांग्रेस ने वार्ड नम्बर 13 पर कब्जा जमा लिया।

Read More: ऐसे शिक्षकों की नौकरी खतरे में, फर्जी पाए जाने पर सीधे होंगे बर्खास्त 

विजयी प्रत्याशी ने कांग्रेस के सभी पार्षदों, कार्यकर्ताओं के साथ ही धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का आभार जताते हुए जनता के हर जरूरत पर साथ रहने की बात कही। बता दें कि मंगलवार 27 जून को हुए नगरीय निकायों के उप निर्वाचन में सात जिलो के आठ नगरीय निकायों के आठ पार्षद के खाली पड़े पदों के लिए लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। इसी क्रम में अब आज 30 जून को मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जा रही है। IBC24 से गजेंद्र रथ वर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें