Congress government in Birgaon, Nandlal Devangan became mayor

बीरगांव में कांग्रेस की सरकार, नंदलाल देवांगन बने मेयर, बीजेपी के पतिराम साहू को हराया

इस जीत के साथ अब नंदलाल देवांगन नए मेयर होंगे।  महापौर चुनाव खत्म होने के बाद अब सभापति के लिए वोटिंग होगी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : January 4, 2022/2:15 am IST

Birgaon Nagar NIgam : रायपुर। बीरगांव नगर निगम में महापौर पद के लिए हुए वोटिंग में कांग्रेस उम्मीदवार नंदलाल देवांगन ने बाजी मारी है। उन्होंने बीजेपी के पतिराम साहू को हाराया है। इस जीत के साथ अब नंदलाल देवांगन नए मेयर होंगे।  महापौर चुनाव खत्म होने के बाद अब सभापति के लिए वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें:  कालीचरण के बाद अब इस कथा वाचक ने महात्मा गांधी पर दिया विवादित बयान, गांधी को बताया देशद्रोही

जानकारी के अनुसार महापौर के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नंदलाल देवांगन को 25 वोट मिले। जबकि बीजेपी पार्षद पतिराम साहू को 15 वोट मिले।

यह भी पढ़ें: एक्शन मोड में सीएम, मैराथन समीक्षा.. बदलेगी तस्वीर! 7 जनवरी तक चलेगा बैठकों का दौर, मंत्रियों के काम का भी होगा आकलन

रायपुर ग्रामीण विधायक ने कांग्रेस उम्मीदवार के मेयर बनने को लेकर बयान दिया। कहा कि हमें 25 पार्षदों का समर्थन है। कांग्रेस के 19 पार्षद वहीं 6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। वहीं महापौर के हुए वोटिंग में हमे जीत मिली है। अब नंदलाल देवांगन बीरगांव नगर निगम के नए मेयर होंगे। अब सभापति के लिए ढाई बजे वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें:  खुशखबरी! महज 1122 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, इन शहरों की कर सकते हैं यात्रा, जानिए कब तक है ये ऑफर