शह मात The Big Debate: अश्वमेघ के घोड़े.. कितने थके, कितने हारे? कल जिन्हें ‘ढिलाई’ पर फटकार.. आज वो हैं लाठी लेकर तैयार! आखिर 7 जुलाई को क्या खुलासा करने जा रही कांग्रेस?

अश्वमेघ के घोड़े.. कितने थके, कितने हारे? आखिर 7 जुलाई को क्या खुलासा करने जा रही कांग्रेस?Congress is going to make a big disclosure on 7 July

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 12:03 AM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 12:06 AM IST

नई दिल्लीः CG Politics छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कोई लंगड़ा घोड़ा या फिर सभी अश्वमेध के घोड़े हैं? PCC प्रभारी का दावा है कि यहां सभी अश्वमेध के घोड़े हैं। वैसे विपक्ष का एक और दावा है और उसे वे आने वाली 7 जुलाई को प्रदेश सरकार को एक्सपोज करेगी। कांग्रेस के पास सरकार के खिलाफ ऐसा क्या है, जिसे अब तक कहा नहीं गया। दूसरी तरफ क्या प्रदेश कांग्रेस इसके लिए तैयार है। एकजुट है क्योंकि कल जिन नेताओं को सरकार को घेरने में ढिलाई बरतने का आरोप लगा था। आज उन्होंने मशविरा देने वाले नेता बात को हंसी-हंसी में उड़ा दिया। तो चलिए समझते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या हैः-

Read More : IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में भारत की करारी हार, इंग्लैंड ने 5 विकेट से दी मात, टेस्ट सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त 

CG Politics सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश दौरे पर रायपुर आए। देर शाम तक मैराथन मीटिंग्स की। सचिन के दौरे पर बीजेपी के एक के बाद एक 2 पोस्टर जारी किए एक पोस्टर में लिखा सचिन वसूली करने आए हैं तो दूसरे पोस्टर में छत्तीसगढ़ के नेता अपनी ही पार्टी को खत्म कर रहें ये दर्शाते हुए तंज कसा। बीजेपी के कार्टून वार पर PCC प्रभारी सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार को कानून-व्यवस्था और खाद की कमी जैसे मुद्दों पर घेरा और दावा किया कि पोस्टर के जवाब में 7 जुलाई को पूरी फिल्म दिखाएंगे, जब पायलट से राहुल गांधी के पार्टी के भीतर लंगड़े घोड़े वाले बयान पर सवाल पूछा तो सचिन के जवाब दिया कि यहां सब अश्वमेध के घोड़े हैं।

Read More : Sexy Video : बेडरूम में देसी भाभी ने दिखाई सेक्सी अदाएं, ब्लैक ब्रा बिखेरा हुस्न का जलवा, वीडियो देख छूटे युवाओं के पसीने 

एक तरफ पायलट ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हर नेता को अश्वमेध यक्ष का दक्ष घोड़ा बताया तो दूसरी तरफ पूर्व CM भूपेश बघेल की नेता प्रतिपक्ष को सरकार के खिलाफ आक्रामकता रखने वाली नसीहत पर खुद डॉ महंत ने हंसी-मजाक में लिपटा हुआ तंज कसा। साल 2023 में चुनाव से पहले से बीजेपी लगातार कांग्रेस को अलग-अलग मुद्दों पर कार्टून-पोस्टर के जरिए निशाने पर लेती रही है।इस वार-पलटवार से इतर सवाल है कि क्या कांग्रेस में वाकई सब कुछ ठीक है, क्योंकि सरकार को एक्सपोज करने के दावे के साथ-साथ अपने ही नेता की नसीहत पर प्रतिक्रिया से उठा सवाल है?