कांग्रेस की जन अधिकार रैली आज, PCC प्रभारी कुमारी शैलजा भी होंगी शामिल, कांग्रेस ने किया एक लाख लोगों के आने का दावा

Congress jan adhikar rally : प्रदेश में आरक्षण को लेकर चल रही खींचतान के बीच आज कांग्रेस आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर

कांग्रेस की जन अधिकार रैली आज, PCC प्रभारी कुमारी शैलजा भी होंगी शामिल, कांग्रेस ने किया एक लाख लोगों के आने का दावा

Tripura congress candidates list

Modified Date: January 3, 2023 / 07:02 am IST
Published Date: January 3, 2023 6:58 am IST

रायपुर : Congress jan adhikar rally : प्रदेश में आरक्षण को लेकर चल रही खींचतान के बीच आज कांग्रेस आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर की मांग को लेकर जन अधिकार रैली करने जा रही है। यह रैली रायपुर के साइंस कालेज मैदान से निकाली जाएगी। कांग्रेस के अनुसार इसमें शामिल होने के लिए उसे 70 समाजों का समर्थन मिला हुआ है। कांग्रेस ने इसमें एक लाख कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें : Bank Holidays In 2023 : नए साल में छुट्टियों की भरमार, जानें जनवरी से दिसंबर तक कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

सुबह 9:45 बजे रायपुर पहुंचेंगी कुमारी शैलजा

Congress jan adhikar rally : बता दें कि कांग्रेस की जन अधिकार रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमाई शैलजा सुबह 9:45 बजे रायपुर पहुंचेगी। कुमारी शैलजा एयरपोर्ट से सीधे मेला स्थल जाकर जगह का जायजा लेगी। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। दरअसल। 24 फरवरी को नया रायपुर स्थित मेला स्थल में कांग्रेस का महाधिवेशन होने वाला है। इसी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मेला स्थल जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : जननयोगाश्रम के सिद्धेश्वर स्वामी का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी… 

राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे कांग्रेसी

Congress jan adhikar rally : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि रैली में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी आदि शामिल होंगे। इसके जरिए आरक्षण विधेयक पर भाजपा के असली चरित्र को जनता के सामने लाएंगे। मरकाम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार को सर्व समाज को आरक्षण देने का राजनीतिक रूप से श्रेय न मिले, इसलिए भाजपा राजभवन में आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर नहीं होने दे रही है।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal : वृष और मेष राशि वाले न करें ये काम, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल… 

शाम को होगी कांग्रेस विधयक दल की बैठक

Congress jan adhikar rally : वहीं जन अधिकार रैली के बाद आज शाम 6:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम भूपेश बघेल करेंगे। इस बैठक में PCC प्रभारी कुमारी शैलजा भी उपस्थित रहेगी। बैठक में शीतकालीन सत्र समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.