सीएम भूपेश बघेल के साथ 46 विधायक और महापौर लौटे रायपुर, स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़
सीएम भूपेश बघेल के साथ 46 विधायक और महापौर लौटे रायपुर! CM Bhupesh Baghel and 46 MLA Return to Raippur from Delhi
रायपुर: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज दोपहर दिल्ली दौरे से वापस लौटे। इस दौरान सीएम बघेल के साथ 46 विधायक और महापौर, निगम मंडल के अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता भी रायपुर पहुंचे। बताया जा रहा है कि सभी विधायक विशेष विमान से रायपुर पहुंचे हैं। सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
Read More: त्योहारों में भीड़ रोकने लगाया जा सकता है लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने दी राज्यों को हिदायत
बता दें कि कल दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच लंबी बैठक हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ की योजनाओं सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने के लिए न्योता दिया।

Facebook



