मानसिक बीमार हैं सांसद रामविचार नेताम, इलाज कराकर लौटेंगे दिल्ली से: कांग्रेस MLA बृहस्पत सिंह

मानसिक बीमार हैं सांसद रामविचार नेताम! Congress MLA Brihaspat Singh told MP Ramvichar Netam to be mentally ill

  •  
  • Publish Date - August 3, 2021 / 11:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

This browser does not support the video element.

बलरामपुर: रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर बयानों को लेकर सुर्खियों में है। बृहस्पत सिंह ने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को मानसिक बीमार बताया है। साथ ही कहा कि अभी संसद का सत्र चल रहा है, और रामविचार नेताम दिल्ली में हैं, जहां से वो अपना इलाज कराकर वापस लौंटे।

Read More: युवक को पत्नी और ससुर ने जमकर पीटा, बस स्टैंड पर हुआ हाई प्रोफाइल ड्रामा, जानिए क्या है मामला

दरअसल, बृहस्पत सिंह ने रामविचार नेताम पर यज्ञ कराकर अपने खिलाफ तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाया था। जिस पर रामविचार नेताम ने पलटवार किया था और कहा था कि बृहस्पत सिंह ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। जिसके लिए बृहस्पत सिंह को उनसे माफी मंगनी चाहिए। यदि वो माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ वो मानहानि का केस करेंगे।

Read More: स्कूल खुलते ही सामने आने लगे कोरोना के मामले, 14 दिन के लिए बंद किया गया स्कूल, तीन स्टूडेंट क्वारंटाइन