राजधानी में हुई कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक, नव संकल्प शिविर में लिए फैसलों पर हुई चर्चा

राजधानी में हुई कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक : Congress office bearers meeting held in the capital

राजधानी में हुई कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक, नव संकल्प शिविर में लिए फैसलों पर हुई चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: May 24, 2022 11:19 pm IST

रायपुरः राजधानी रायपुर के राजीव भवन में आज कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे। बैठक में उदयपुर में हुए कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में लिए गए निर्णयों को राज्य में कैसे लागू किया जाए, इसको लेकर चर्चा की गई।

Read more : हटाए गए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश… 

सप्तगिरी शंकर उल्का ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी और 13 और 14 जून को जिला स्तरीय कार्यशाला होगी। राज्यस्तरीय कार्यशाला बिलासपुर या किसी दूसरे शहर में करने पर विचार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भारत जोड़ो यात्रा और रोजगार दो यात्रा के जरिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।