हटाए गए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…
Removed Pt. Ravi Shankar Shukla University Registrar, Higher Education Department issued order : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाक्टर गिरीशकांत पांडेय को पद से हटा दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
रायपुर । पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाक्टर गिरीशकांत पांडेय को पद से हटा दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। डा. गिरीश कांत पांडे साल 2019 में रविवि के कुलसचिव बने थे। उन्हें साइंस कॉलेज वापस भेजा गया है। बता दें पांडेय शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष हैं। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव का दायित्व सौंपा गया था।
बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत के बाद उन्हें हटाया गया। अभी किसी को दायित्व नहीं सौंपा गया है, जल्द ही शासन फैसला लेगा। वहीं, उप कुलसचिव शैलेंद्र कुमार पटेल पर भी जल्द गाज गिर सकती है। इनके खिलाफ भी अनियमितता के मामले को लेकर शासन स्तर पर जांच चल रही है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी शैलेंद्र के खिलाफ लगातार क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं।
Read More: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर मिलेगी छूट, बस करना होगा ये काम

Facebook



