Congress On BJP Ghoshna Patra
रायपुर: भाजपा ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अपना बहुप्रतीक्षित घोषणा पत्र जारी कर दिया। बोरियाकला स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में खुद गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने इसे ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया है। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल भी मौजूद रहे।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश के हर वर्ग को साधने की भरपूर कोशिश की है। बीजेपी ने महिलाओ, युवाओ, किसानो छात्र-छात्राओं समेत बीपीएल और एपीएल वर्ग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। भाजपा ने शराबबंदी की बात नहीं की लेकिन किसानो के लिए कर्जमाफी का ऐलान कर इस पूरे चुनाव को रोचक बना दिया है।
वही इस घोषणापत्र के जारी होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस ने प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है, इस संकल्प पत्र को कपट पत्र कहा है। संचार प्रमुख के मुखिया सुशील आनंद शुक्ला ने इस प्रेसवार्ता की अगुवाई की। उन्होंने कहा किसानों को ठगने वाले, किसानों की बात करने को मजबूर हुए हैं। किसानों के कर्ज को लेकर बीजेपी का रवैया दिख रहा है। भाजपा ने अपने कपट पत्र को मोदी की गारंटी नाम दिया है। भाजपा चाहती है कि किसान कर्ज में डूबा रहे। धान खरीदी को लेकर किये गए वादे 10 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा करने वाले 21 क्विंटल धान खरीदने की बात कर रहे ये सीएम भूपेश बघेल की बड़ी उपलब्धि है।
सुशील आनंद शुक्ला यही नहीं रुके। उन्होंने कहा समर्थन मूल्य से एक रुपए ज्यादा देने का विरोध करने वाली भाजपा अब खुद 31 सौ रुपए देने की बात कर रही है। बीजेपी ने वादा तो कर दिया लेकिन उस पर विश्वास कौन करेगा। मोदी की गारंटी की कौन गारंटी कौन लेगी। 500 रुपए में सिलेंडर देने वाली घोषणा में बीजेपी कांग्रेस की नकल कर रही। बीजेपी सिर्फ बीपीएल को सस्ता सिलेंडर देने की बात कर रही जबकि कांग्रेस हर परिवार को सब्सिडी देने का वादा किया है।
<