Mallikarjun Kharge CG Visit: कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, साइंस कॉलेज में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित

Mallikarjun Kharge CG Visit: कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 11:02 AM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 11:02 AM IST

Mallikarjun Kharge CG Visit/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का छत्तीसगढ़ दौरा आज।
  • कांग्रेस अध्यक्ष खरगे किसान,जवान, संविधान सभा में होंगे शामिल।
  • कांग्रेस अध्यक्ष खरगे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित।

रायपुर: Mallikarjun Kharge CG Visit: कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सुबह 11:30 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष 12.45 बजे को साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान,जवान, संविधान सभा में शामिल होंगे। जनसभा में शामिल होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे साइंस कॉलेज से सीधा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय यानी की राजिव भवन पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: Mainpuri Suicide News: एक ही परिवार के 10 लोगों ने की खुदकुशी, पूरे इलाके में हो रही चर्चा, 10 साल का रिकॉर्ड देखकर पुलिस के भी पैरों तले खिसक गई जमीन

राजीव भवन में दो बैठक लेंगे खरगे

Mallikarjun Kharge CG Visit:  सामने आई जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजिव भवन में दो अहम बैठक लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे 3.30 से पांच बजे तक पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक और इसके बाद पांच से सवा छह बजे शाम तक PCC के एक्सटेंडिंग कमेटी की बैठक लेंगे। बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे राजीव भवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और साढ़े छह बजे रायपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें: Indusind Bank Share Price: कमजोर नतीजे… फिर भी चढ़ा बैंक का शेयर! ब्रोकरेज हाउस भी हुए हैरान 

साइंस कॉलेज में आयोजित होगी जनसभा

Mallikarjun Kharge CG Visit:  बता दें कि, रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस ने किसान,जवान,संविधान सभा का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस ने 25 हजार से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई है। वहीं मल्लिकार्जुन खरगे इस सभा में शामिल हुए लोगों को संबोधित करेंगे।