Chhattisgarh News: ED के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम कल, लेकिन नहीं मिला संगठनों का साथ! चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन देने से किया इनकार
Economic blockade in CG on July 22: ED के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम कल, लेकिन नहीं मिला संगठनों का साथ! चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन देने से किया इनकार
Economic blockade in CG on July 22 | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Economic blockade in CG on July 22 छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तार खिलाफ कल 33 जिलों में चक्काजाम करेगी। लेकिन इस चक्काजाम को कई ट्रांसपोर्ट संगठनों का समर्थन नहीं मिला है। संगठनों ने पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि हम चक्काजाम का समर्थन नहीं करेंगे।
इन संगठनों ने किया चक्काजाम से इंकार?
Economic blockade in CG on July 22 सरगुजा संभागीय ट्रक एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ बल्ककर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, भिलाई ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन ने समर्थन देने से इनकार कर दिया है।
इसके अलावा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन देने से इनकार कर दिया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन ने कहा चैंबर किसी आर्थिक नाकेबंदी और बंद का समर्थन नहीं करेगा।

Facebook



