Congress workers participated in various competitions in Hareli Tihar
Congress workers participated in various competitions in Hareli Tihar रायगढ़। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार हरेली रायगढ़ और महासमुंद जिले में भी पूरे उत्साह से मनाया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरेली त्योहार के प्रतीक गेड़ी की पूजा अर्चना की और गेड़ी चढ़कर हरेली त्यौहार मनाया।
कांग्रेस कमेटी कार्यालय से महापौर जानकी काटजू जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी गेड़ी चढ़कर हरेली का त्योहार मनाया। कार्यकर्ताओं के लिए नारियल फेंक स्पर्धा भी रखी गई। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों को फिर से जीवित करने का प्रयास किया है। आज हरेली त्योहार मनाकर और गेड़ी चढ़कर वह भी इस त्यौहार का हिस्सा बने हैं।
महासमुंद के लाफिनखुर्द ग्राम पंचायत मे भी हरेली का त्योहार उत्साह से मनाया जा रहा है। हरेली का त्योहार प्रत्येक वर्ष सावन के अमावश तिथि को मनाया जाता है। ऐसा मानना है कि किसान आज के दिन तक धान का रोपा लगाते हैं और आज के दिन हल (नागर) के साथ जितने भी कृषि यंत्र होते हैं उसे साफ सुथरा कर उसकी पूजा करते हैं। रावत समाज के लोगों के द्वारा जंगल से कंदमूल लेकर आते हैं। गोठान में लोग गाय को गेहूँ के आटे का लोई बनाकर खिलाते हैं तो रावत उन्हे कंदमूल देता है,जो उन्हे बीमारियों से बचाता है। ग्रामीण व किसान रावत को इसके एवज में चावल, दाल, पैसा आदि देते है। महिलाएं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाती है और बडे-बच्चे गेडी चलाते है। रायगढ़ से अविनाश पाठक और महासमुंद से धनंजय त्रिपाठी की रिपोर्ट