#SarkarOnIBC24: गुजरात कूच कर रहे कांग्रेसी, छत्तीसगढ़ में बढ़ी सियासी टेंशन, भाजपा नेताओं ने खड़े किए ये सवाल

गुजरात कूच कर रहे कांग्रेसी, छत्तीसगढ़ में बढ़ी सियासी टेंशन, Congressmen are marching towards Gujarat, political tension increases in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 11:48 PM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 11:59 PM IST

रायपुरः 64 साल बाद, 8 और 9 अप्रैल को गुजरात में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है, जिसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तमाम दिग्गज गुजरात कूच कर रहे हैं और संगठन में मजबूती समेत कई मुद्दों को लेकर दावे कर रहे हैं। इस लेकर भाजपा कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रही है।

Read More : #SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगा ‘सुशासन तिहार 2025’, प्रदेश में गरमाई सियासत, जनता को आखिर कितना होगा लाभ? 

गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस 8 और 9 अप्रैल को राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता गुजरात कूच कर रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, विधायक अटल श्रीवास्तव, प्रतिमा चंद्राकर, छाया वर्मा समेत कई नेता रायपुर एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं। न्याय पथ, संघर्ष, समर्पण, संकल्प की टैग लाइन वाले इस अधिवेशन में कांग्रेस आगे की रणनीति पर मंथन करेगी। साथ ही एक के बाद एक मप्र, छग, राजस्थान फिर लोकसभा, फिर हरियाणा दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और बुरे प्रदर्शन पर बात होगी। कहा जा रहा है की इस दौरान संगठन को मजबूत करने, जिला अध्यक्षों को अधिक पॉवर्स देने बावत फैसला हो सकता है।

Read More : Reliance Share Price: स्टॉक मार्केट में गिरावट की आंधी, अंबानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट से मचा हड़कंप – NSE:RELIANCE, BSE:500325 

राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए जहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज गुजरात के लिए रवाना हुए तो बीजेपी ने कांग्रेस की इस कवायद पर ही निशाना साधा। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस में ना नेता है ना सही नेतृत्व, कांग्रेस चाहे जितने चुनाव हारे, अधिवेशन, चिंतन-मंथन करे लेकिन कांग्रेस कभी भी गांधी परिवार से बाहर नहीं आएगी। कुल मिलाकर कांग्रेस को अहमदाबाद अधिवेशन से काफी उम्मीदें हैं, छत्तीसगढ़ से नेताओं ने उत्साह के साथ कूच करना शुरू किया है, दावा है इससे संगठन मजबूत होगा। वहीं बीजेपी, कांग्रेस में परिवारवाद पर तंज कसते हुए इसे बेकार की कसरत बताते हुए सवाल खड़े उठा रही है।

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन कब और कहां हो रहा है?

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से नेता गुजरात के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हो रहे हैं?

छत्तीसगढ़ के नेता जैसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, और अन्य कई नेता इस अधिवेशन में शामिल हो रहे हैं।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस अधिवेशन का उद्देश्य कांग्रेस संगठन को मजबूत करना, आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करना, और जिला अध्यक्षों को अधिक अधिकार देने जैसे मुद्दों पर विचार करना है।

भाजपा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर क्या प्रतिक्रिया दे रही है?

भाजपा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को केवल एक "बेकार की कसरत" मानते हुए कांग्रेस के नेतृत्व और परिवारवाद पर सवाल उठा रही है।