Controversy between people of Hindu and Christian community in temple

मंदिर परिसर में हिंदू और ईसाई समाज के लोगों के बीच विवाद, जमकर चले लात-घूसे, जानें पूरा मामला

मंदिर परिसर में हिंदू और ईसाई समाज के लोगों के बीच विवाद : Controversy between people of Hindu and Christian community in temple

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : November 25, 2022/12:08 am IST

बलरामपुर:  जिले के राजपुर के महामाया मंदिर परिसर में हिंदू और ईसाई समाज के लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। पहले धर्मांतरण को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच मंदिर परिसर में टॉयलेट करने की बात पर झगड़ा और हाथापाई हो गई। हिंदू समाज के लोगों का आरोप है कि ईसाई समाज के लोगों ने मंदिर को गंदा किया और वहां मंदिर परिसर में टॉयलेट किया। इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इससे पहले 20 से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read More : ‘चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी का नाम ही खत्म कर दिया, यह राजनीतिक फैसले लेता है’, संजय राउत ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप 

कल रात इन्हें हिरासत में लेने के बाद से ही माहौल काफी गरम हो गया है। थाना के पास सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हुई। जिसमें से कुछ लोग वहीं पर महामाया मंदिर परिसर में चले गए। बाद में हिंदू समाज के लोग भी मंदिर में पहुंचे तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। पूरे मामले में भाजपा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांगी की है।

Read More : 48 घंटे तक नहीं चलेगा इंटरनेट, प्रदेश के ये जिले होंगे प्रभावित, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला 

 
Flowers