रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज को 3318 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4382 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 10 मरीजों की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में पॉजिटिव दर 15.81 प्रतिशत हो गई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 29,180 हो गई है।
Read more : सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित इलाक़ों में किया ध्वजारोहण, स्थानीय युवाओं को बांटी खेल सामाग्री
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 1050
दुर्ग 413
बिलासपुर 166
राजनांदगांव 133
बालोद 19
बेमेतरा 20
कबीरधाम 32
धमतरी 118
बलौदाबाजार 46
महासमुंद 51
गरियाबंद 26
रायगढ़ 133
कोरबा 124
जांजगीर 206
मुंगेली 07
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 08
सरगुजा 157
कोरिया 50
सूरजपुर 114
बलरामपुर 06
जशपुर 146
बस्तर 57
कोंडागांव 04
दंतेवाड़ा 19
सुकमा 15
कांकेर 158
नारायणपुर 21
बीजापुर 19
IBC24 पर सबसे बड़ा खुलासा, देखिए दोपहर 12 बजे
2 hours ago