छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना, एक साथ मिले इतने मरीज, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना, एक साथ मिले इतने मरीजः Corona rising again in Chhattisgarh, 78 new patients found

  •  
  • Publish Date - June 18, 2022 / 12:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर : Corona active Cases Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 78 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,52,928 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज एक व्यक्ति को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 22 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

Read more : प्रदेश के 12 जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, कई यात्री ट्रेनों को किया गया रद्द, इस वजह से यहां की सरकार ने लिया फैसला

Corona rising again in Chhattisgarh अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 78 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 19, दुर्ग से 14, राजनांदगांव से तीन, बालोद से एक, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से पांच, बलौदाबाजार से तीन, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से दो, जांजगीर—चांपा से एक, मुंगेली से एक, सरगुजा से पांच, कोरिया से दो, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से एक और बस्तर से एक मामला है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,52,928 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,38,554 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 339 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,035 लोगों की मौत हुई है।

Read more : रेल यात्रियों को फिर करना पड़ेगा परेशानियों का सामना, रेलवे ने रद्द की 18 ट्रेने, ये है वजह