AI Data Center In Raipur: रायपुर में जल्द स्थापित होगा देश का प्रमुख AI डेटा सेंटर, ESDS करेगी 600 करोड़ रुपए का निवेश

AI Data Center In Raipur: रायपुर में देश के प्रमुख AI डेटा सेंटर को स्थापित करने के लिए ESDS ने 600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव सीएम साय के सामने रखा है।

AI Data Center In Raipur: रायपुर में जल्द स्थापित होगा देश का प्रमुख AI डेटा सेंटर, ESDS करेगी 600 करोड़ रुपए का निवेश

AI Data Center In Raipur/ Image Credit: CG DPR

Modified Date: May 26, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: May 26, 2025 12:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में स्थापित होगा देश के प्रमुख AI डेटा सेंटर।
  • ESDS ने 600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव सीएम साय के सामने रखा।
  • छत्तीसगढ़ और भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगा ये AI डेटा सेंटर।

रायपुर: AI Data Center In Raipur: छत्तीसगढ़ देश के डिजिटल परिदृश्य में बड़ा कदम रखने जा रहा है। रायपुर में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी ESDS Software Solution Ltd ने 600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

याभ भी पढ़ें: Transformer manufacturing in Raipur: सबसे उन्नत ट्रांसफॉर्मर अब बनेंगे रायपुर में.. 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव, प्रदेश से पूरे देश को ट्रांसफॉर्मर सप्लाई

छत्तीसगढ़ और भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगा ये सेंटर

AI Data Center In Raipur:  मुख्यमंत्री से नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुलाकात के दौरान कंपनी के चेयरमैन पीयूष सोमानी और उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा कि, यह सेंटर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगा। इस प्रस्ताव के माध्यम से छत्तीसगढ़ को AI, क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्टोरेज के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में ठोस पहल होगी।

 ⁠

याभ भी पढ़ें: PM Modi in Gujrat: पीएम मोदी ने गृह राज्य को दी बड़ी सौगात.. दाहोद में किया नए लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का लोकार्पण, रोड शो भी किया

मील का पत्थर साबित होगा AI डेटा सेंटर की स्थापना: सीएम विष्णुदेव साय

AI Data Center In Raipur:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा, “डिजिटल इंडिया की भावना को छत्तीसगढ़ में धरातल पर उतारने के लिए यह निवेश मील का पत्थर साबित होगा। सरकार हरसंभव सहायता देगी ताकि यह परियोजना जल्द से जल्द मूर्तरूप ले।”

ESDS की यह पहल छत्तीसगढ़ को एक टेक्नोलॉजी हब बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए उच्च स्तरीय रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। यह सेंटर राज्य के IT इकोसिस्टम को मजबूती देगा और डिजिटल आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के इनवेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी उपस्थित थी ।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.